logo

क्या शिरुर (पुणे) लोकसभा क्षेत्र से भाजपा व सहयोगी पार्टी बाजी मारी पायेगी?

(पुणे): पुणे में अधिकांश जगहों पर शुरु से राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) का दबदबा रहा है।तालुका शिरुर के लगभग पुरे लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र पर हमेशा से हीं शरद पवार का आधिपत्य रहा है परन्तु विगत कुछ महिनों में शरद पवार के भतिजे व महाराष्ट्र के वर्तमान उपमुख्यमंत्री अजित पवार अपने चाचा शरद पवार से बगावत कर के तथा भाजपा को सपोर्ट करके अपना राजनीतिक दबदबा निर्माण करने की कोशिश कर रहें हैं जिसमें वे बहुत हद तक सफल होते हुए दिख रहे हैं।बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति में अजित पवार का अपना अलग हीं मुकाम है।साथ हीं शिवसेना (मुख्यमंत्री शिंदे गुट) ने भी भाजपा के साथ मिल कर ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है।ऐसे में यहां लोकसभा का चुनाव बहुत हीं कांटेदार होता हुवा दिख रहा है।शिरुर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट शिवाजी आढा़लराव पाटील भी अजित पवार गुट से अपना दांव आजमा रहें हैं परन्तु यहां के मतदाता बिल्कुल ख़ामोश हैं।बता दें कि हाल हीं में मराठा आरक्षण के सूत्रधार मनोज जरांगे पाटील मन माफिक मराठा आरक्षण न मिलने के कारण महाराष्ट्र में भाजपा तथा शिंदे की मिली जुली सरकार से बहुत नाराज चल रहे हैं और मनोज जरांगे पाटील ने तमाम मराठा जाती के लोगों से भाजपा तथा शिवसेना शिंदे गुट को वोट ना देने की अपील की है और मनोज जरांगे पाटील की बात हर मराठा मानता है क्योंकि मराठाओं में मनोज जरांगे पाटील की पकड़ बहुत हीं मजबूत है। यहां तेरह मई को मतदान होना है और यह देखना दिलचस्प होगा कि ऊंट किस करवट बैठता है...पुणे,शिरुर से मैं अरविंद गगनदेव पटेल, सणसवाड़ी

16
2205 views
1 comment